लखनऊ 03 सितंबर । राजधानी के थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में किशोर ने और आशियाना में किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। किशोरी स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दोनों के खुदकुशी करने का काम पता नहीं चल पाया है।
पहली घटना थाना मोहनलालगंज क्षेत्र से है। सीएचसी मोहनलालगंज से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय का भेजा गया कि शनिवार को समय करीब 22.50 बजे एक व्यक्ति करन उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र राकेश निवासी-ग्राम शिवधरा थाना मोहनलालगंज को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई अजय कुमार चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक करन दो सितबंर की शाम को अपनी घर में टीनशेड के कमरे में बांस से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता राज मिस्री का काम करते हैं। दूसरी घटना थाना आशियाना क्षेत्र की है। पवन कुमार पाठक पुत्र गिरीश चन्द्र पाठक निवासी एलडीए कालोनी ने थाना आशियाना पर सूचना दिया कि शनिवार को रात्रि को उसकी भांजी आर्या अग्निहोत्री उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री संजय अग्निहोत्री निवासी एच एलडीए कालोनी ने घर में ऊपर वाले कमरे में फांसी लगा ली। इस सूचना पर एसआई संदीप कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका आर्या अग्निहोत्री उपरोक्त ने अपनी घर में छत पर बने कमरे की टीनशेड के एंगल से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतका स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी।